Monday 22 June 2015

विचार: दहेज़ का गणित

किसी भी वस्तु की बाजार में कीमत दो कारण से होती हे..या तो माँग मे बढ़ोत्तरी हो जाए या फिर ग्राहक उस वस्तु की बाजार में अनावश्यक ज़्यादा कीमत चुका रहे हो.

अब अगर इस आधार पर दूल्हे की बिक्री को समझा जाए तो पहला कारण निरस्त हो जाता हे क्यूंकी लिंगानुपात मे लड़के ज़्यादा हे लड़की कम तो माँग मे लड़के नही लड़कियाँ ही ज़्यादा हे...मगर दूसरा कारण ज़्यादा सटीक हे क्यूंकी लड़की के घर वाले आजकल जिस तरह कीमत चुकाने को तैयार रहते हे उसी ने दूल्हे नामक वस्तु की कीमत बड़ा दी हे

No comments:

Post a Comment